हरियाणा के अमन सहरावत ने रच दिया इतिहास, पेरिस ओलम्पिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क, हरियाणा | पेरिस ओलम्पिक के 14वें दिन हिंदुस्तान के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. कुश्ती इवेंट में भारत को आखिरकार मेडल मिल ही गया है. महिला पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद सभी को अमन सहरावत से पदक की उम्मीद थी और उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम भी किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनावों में गड़बड़ करने वालों की हो रही लिस्ट तैयार, दिवाली के बाद होगा इनका ट्रांसफर

Aman Sehrawat Jhajjar

अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

अपने डेब्यू ओलंपिक में ही अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. उन्होंने पुअर्तो रिको के पहलवान को ब्रॉन्ज मेडल मैच में एकतरफा अंदाज में 13-5 से शिकस्त देते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया और इस तरह पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में भारत के पदकों की संख्या 6 पदक हो गई हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा BJP की रोड़ बिरादरी को बड़ी सौगात, 28 साल बाद मिला सरकार की चौधर में हिस्सा

सबसे युवा भारतीय

इतना ही नहीं, अमन सहरावत ओलंपिक में इंडिविजुअल इवेंट में मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय भी बन गए हैं. अमन दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रवि दहिया के साथ ही ट्रेनिंग करते रहे हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीता था. अमन उन्हें अपना गुरु मानते रहे हैं और इस बार उन्होंने नेशनल ट्रायल्स में रवि दहिया को ही हराकर क्वालिफायर्स में जगह बनाई थी और फिर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर, BJP सरकार ने धान खरीद को लेकर लिया ये फैसला

भारत को समर्पित किया पदक

अमन ने इस मेडल को पूरे देश के नाम समर्पित कर दिया है. अमन ने मेडल जीतने के बाद कहा कि वह ये मेडल अपने देश, अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित करते हैं. अमन का ये मेडल भारतीय कुश्ती का ओलंपिक में सातवां मेडल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit