हरियाणा सरकार ओलंपिक खिलाड़ियों को तैयारी के लिए देगी 5 लाख, पदक जीतने पर मिलेंगे करोड़ों रूपये

चंडीगढ़ | देशभर में हरियाणा राज्य एथलेटिक्स गेमों में हमेशा अव्वल स्थान पर रहता है. राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य और राष्ट्र के लिए पदक विजेता बनते हैं. हरियाणा सरकार भी हमेशा ही राज्य के खिलाड़ियों को हर संभव मदद करती हुई नजर आती है. खेलों के लिए हरियाणा सरकार का अच्छा खासा बजट भी निर्धारित होता है. अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है.

tokyo olympics

23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में 29 वें ओलंपिक गेम्स की शुरुआत होने जा रही हैं. राज्य के लिए गौरतलब और गर्व करने वाली बात यह है कि टोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्स में हरियाणा राज्य के 30 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. ओलंपिक गेम्स में राज्य से जाने वाले खिलाड़ियों का यह अब तक का सबसे बड़ा दल है. जानकारी के लिए बता दें कि 29 वें ओलंपिक गेम्स में भारत की ओर से कुल 121 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे और इनमें 30 खिलाड़ी अकेले हरियाणा राज्य के होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

ओलंपिक गेम्स जैसे बड़े मंच पर राज्य के खिलाड़ियों का बड़ी तादाद में प्रतिभाग करने जाना राज्य के लिए गर्व की बात है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह के मुताबिक, टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा पांच 5-5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. ताकि प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से किसी भी समस्या से न जूझना पड़े.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने यह भी बताया कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने पर 6 करोड़ रुपए, रजक पदक विजेता को 4 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी. इस मौके पर खेल मंत्री का कहना था कि इन प्रोत्साहन राशियों से खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा और प्रदेश के तमाम युवाओं की खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी.


प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर ओलंपिक पदाधिकारियों से मुलाकात भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओलंपिक खिलाड़ियों की तैयारी और व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit