हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, फिनलैंड में जीता गोल्ड मेडल

चंडीगढ़ | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों की बादशाहत का सिलसिला लगातार जारी है. टोक्यो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक और टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने भाला फेंक इवेंट में पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. नीरज की इस उपलब्धि से उनकी पेरिस ओलम्पिक की तैयारी मजबूत होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे चिराग छिकारा ने अल्बानिया में गाढ़ा लठ्ठ, U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Neeraj Chopra

फिनलैंड के तुर्कू में नीरज चोपड़ा ने 85.97 थ्रो करके पहला स्थान प्राप्त किया. नीरज के अलावा फिनलैंड के टोनी केरानेन ने 84.19 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल और ओलिवियर हेलांडर ने 83.96 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ बॉन्ज मेडल जीता है. इस प्रतियोगिता में नीरज दूसरे थ्रो में पिछड़ गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने न केवल अच्छी वापसी की, बल्कि अपना बेस्ट थ्रो भी किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की BJP सरकार में 6 IPS ऑफिसर्स की हुई मौज, DGP रैंक पर मिला पदोन्नति का तोहफा

पावो नूरमी गेम्स लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

  • पहला प्रयास – 83.62 मीटर
  • दूसरा प्रयास – 83.45 मीटर
  • तीसरा प्रयास – 85.97 मीटर
  • चौथा प्रयास – 82.21 मीटर
  • पांचवां प्रयास- फाउल
  • छठा प्रयास – 82.97 मीटर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit