कुरुक्षेत्र | इस वर्ष हरियाणा को पहली बार ब्रिक्स खेलों की मेजबानी करने का सुनहरा अवसर मिला है. प्रदेश में पहली बार होने जा रहे इन ब्रिक्स गेम्स से न केवल खिलाड़ियों को फ़ायदा मिलेगा, अपितु वर्तमान समय में युवाओं को भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को देखने का मौका प्राप्त हो सकता है. यहां हम आपको मुख्य रूप से बता दें कि ब्रिक्स पांच देशों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह है. इस समूह में ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और साऊथ अफ्रीका अपनी हिस्सेदारी दर्ज़ करवाए हुए हैं.
हरियाणा में कुरुक्षेत्र व अंबाला का हुआ चयन
ब्रिक्स के अन्तर्गत अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं का समय- समय पर आयोजन किया जाता है. इस वर्ष ब्रिक्स गेम्स भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके तहत हरियाणा में भी दो खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है. इन खेल प्रतियोगिताओं के लिए खेल विभाग की ओर से कुरुक्षेत्र व अंबाला का चयन किया है. कुरुक्षेत्र में वॉलीबॉल और अंबाला में फुटबॉल के मैचों का आयोजन किया जा सकता है.
खेल मंत्री के भरसक प्रयासों के बाद हरियाणा को मिला ब्रिक्स गेम्स की मेजबानी का मौका
ब्रिक्स गेम्स का आयोजन खेलों इंडिया गेम के तुरंत बाद किया जाएगा. ब्रिक्स गेम्स में खेलों इंडिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है. जिला खेल अधिकारी बलबीर सिंह ने अपना बयान जारी करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा है कि खेल मंत्री संदीप सिंह जी के भरसक प्रयासों से ही हरियाणा को ब्रिक्स गेम्स की मेजबानी करने का यह सुनहरा मौका हासिल हुआ है. खेल विभाग इस समय खेलो इंडिया 2021 व ब्रिक्स गेम्स की तैयारियों में जुटा है. ब्रिक्स के अन्तर्गत कुरुक्षेत्र में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इनडोर हॉल में सभी तैयारियां की जा रही है. इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है.
कुरुक्षेत्र के लिए जानें क्यों खास है ब्रिक्स
कोरोना काल यानी प्रदेश में फैली इस भयंकर महामारी के बाद अब कुरुक्षेत्र में ब्रिक्स खेल का खास आयोजन किया जा रहा है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हम आपको बता दें कि कोरोना के कारण शक्ति पीठ मां भद्रकाली मंदिर में नवरात्र महोत्सव व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रत्नावली महोत्सव को भी रद्द करना पड़ा था. वहीं दूसरी ओर अगर बात करें सूर्य ग्रहण के मेले की तो उसका आयोजन भी बिल्कुल सादे ढंग से किया गया था. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन भी ऑनलाइन ही पूर्ण किया गया था. इस समय पर मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बड़े स्तर पर आयोजित करवाना मुमकिन नहीं था.
ऐसी स्थिति में अब खेलो इंडिया व ब्रिक्स गेम्स की तैयारी को लेकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की टीम ने कुरुक्षेत्र पहुंच कर जायजा लिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!