नई दिल्ली | देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार समारोह में सबसे पहले नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेजर ध्यानचंद अवार्ड देकर सम्मानित किया है. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
आपको यह भी बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में उपलब्धि हासिल करके एथलेटिक में भारत को 100 साल बाद गोल्ड मेडल दिलवाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. नीरज चोपड़ा ने अभी बताया कि उनका अगला लक्ष्य 100 मीटर तक भाला फेंकने का है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को नई दिल्ली में खिलाड़ियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए मेडल जीतकर लाने वाले नीरज समेत कुल 12 खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किए गए 12 खिलाड़ी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, महिला क्रिकेटर मिताली राज तथा पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले खिलाड़ियों सहित पिछले कुछ समय में खेल जगत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भव्य समारोह में सम्मानित किया गया. यह पहली बार हुआ कि राष्ट्रपति भवन में 12 खिलाड़ियों को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसी समारोह में अर्जुन अवार्ड विजेता तथा द्रोणाचार्य गुरुओं का भी सम्मान किया गया.
मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किए 12 खिलाड़ियों में से 4 हरियाणा के खिलाड़ी है, जिनके नाम निम्न है.
1. नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)
2. रवि दहिया (कुश्ती)
3. सुमित कुमार अंतिल (पैरा-एथलेटिक्स)
4. मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग)
अर्जुन अवॉर्ड
खेल और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हरियाणा के 8 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन सभी खिलाड़ियों का सम्मान अर्जुन अवार्ड जी करें किया जिनका खेलों में शानदार प्रदर्शन रहा है. इनमें भी हरियाणा के आठ खिलाड़ी शामिल है. जिन्हें अर्जुन पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया है. इस साल 35 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड दिए गए हैं.
अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए हरियाणा के 8 खिलाड़ी जानिए नाम
1. हरविंदर सिंह (पैरा तीरंदाजी)
2. सिंहराज अधाना (पैरा निशानेबाजी)
3. सुरेंद्र पालड़ (हॉकी)
4. योगेश कथुनिया (पैरा एथलेटिक्स)
5. सुमित कुमार (हॉकी)
6. संदीप नरवाल (कबड्डी)
7. मोनिका मलिक (हॉकी)
8. दीपक पुनिया (कुश्ती)
जानिए खेल पुरस्कार में खिलाड़ियों को क्या-क्या दिया जाता है
आपको बता दें कि यह सब समारोह पारंपरिक तौर पर हर वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है. किंतु ओलंपिक और पैरा ओलंपिक अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल करने के लिए इस समारोह को टाल दिया गया था. खेल रत्न पुरस्कार में 25 लाख रुपये का नगद पुरस्कार, एक पदक और सम्मान पत्र दिया जाता है. भाई अर्जुन पुरस्कार में 15 लाख रुपए का पुरस्कार, एक आशा प्रतिमा और एक सम्मान पत्र दिया जाता है. खेल में उत्कृष्टता के लिए हर साल खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिए जाते हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट करके प्रदेश के सभी अवार्ड विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही मेजर ध्यानचंद अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों तथा अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले सभी प्रदेश के खिलाड़ियों को बधाई दी है. यह भी कहा है, कि आप सभी खिलाड़ियों की मेहनत हिंदुस्तान को खेल के क्षेत्र में एक नई दिशा देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!