स्पोर्ट्स डेस्क | भारत में खेला जा रहा ICC ODI World Cup 2023 दिन- प्रतिदिन और भी रोमांचक होता जा रहा है. बता दें कि अभी तक 3 टीमें सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. खास बात तो यह है कि इन तीन टीमों में इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीम का नाम भी शामिल है. इंग्लैंड के अलावा, दो टीमें भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है. इसके विपरीत, 2 टीमें ऐसी है जिन्होंने आधिकारिक रूप से विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इनमें पहली टीम भारत और दूसरी साउथ अफ्रीका की टीम है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई ये तीन टीमें
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम श्रीलंका बन गई है. श्रीलंका को अपने छठे मैच में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका से पहले इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. अब बची हुई टीमों के लिए सेमीफाइनल की रेस और भी दिलचस्प हो गई है. बता दें कि पांच टीम दो पायदानों के लिए लड़ाई लड़ रही है. मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीम के पास टॉप 4 में पहुंचने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के चांस ज्यादा प्रबल लग रहे हैं.
यह बन रहा है सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
ऑस्ट्रेलिया के अभी दो मुकाबले बचे हुए हैं, यदि ऑस्ट्रेलिया एक मुकाबले में जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. न्यूजीलैंड को बाकी बचे हुए मैच को जीतने की जरूरत है, तभी वह फाइनल में अपनी जगह बना पाएगी. वहीं, जीत के बाद भी पाकिस्तान की टीम दूसरी टीमों के नतीजे के अनुसार ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है. अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. यदि अफ़गानिस्तान इन दोनों ही टीमों को हरा देता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!