स्पोर्टस डेस्क | साल 2023 में ODI World Cup की मेजबानी भारत करने वाला है और इसके लिए फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को चूना गया है. बता दें आइसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 वनडे वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण होगा और भारत चौथी बार इस वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा.
ये स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित है. इसमें 1 लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है. आपको बता दें इस आइसीसी इवेंट में 10 टीमें में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी. वहीं, जो टीम जीत हासिल करती है तो उसे दो अंक मिलते हैं जबकि नो-रिजल्ट मैच में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. राउंड-राबिन चरण के अंत में चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि एक टीम विनर होगा.
आपको बता दें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम आइपीएल फाइनल 2022 के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो गया है. इस स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था. इस स्टेडियम में आईपीएल 2022 के फाइनल वाले दिन एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे. इस तरह ये मैच स्टेडियम में बैठकर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच बन गया था. इसी वजह से मोटेरा में बने इस विशाल क्रिकेट स्टेडियम को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की मेजबानी मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!