स्पोर्ट्स डेस्क | वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI की तरफ से अगले 4 साल का प्लान बनाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ एक जरूरी मीटिंग भी करने वाली है. इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है जैसे कि रोहित शर्मा का व्हाइट बॉल क्रिकेट में क्या भविष्य है, फ्यूचर में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा.
जल्द बीसीसीआई की होगी जरूरी बैठक
रोहित शर्मा पिछले 1 साल से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं है. खबरों की माने तो उन्होंने चयन कर्तव्यों को स्पष्ट कर दिया है कि उनको टीम मे न चुने जाने पर किसी प्रकार की कोई भी निराश नहीं होगी. रोहित शर्मा की पहली ही चयन कर्ताओं के साथ बातचीत हो चुकी है.
चयनकर्ता भी युवा खिलाड़ियों को चुनने में इंटरेस्टेड दिखाई दे रहे है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अब रोहित शर्मा अपने वनडे करियर को कैसे देखते हैं. साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका में अगले एकदिवसीय विश्व कप तक रोहित शर्मा लगभग 40 साल के हो जाएंगे. उसके बाद, अगला बड़ा एकदिवसीय टूर्नामेंट साल 2025 में आयोजित होने वाला है, जो पाकिस्तान में आयोजित होने वाली है.
इन मुद्दों पर की जा सकती है चर्चा
अगले एक साल में भारत को केवल 6 वनडे मैच खेलने हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि एकदिवसीय विश्व कप से पहले रोहित ने जानकारी दी थी कि T20 के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने पर उन्हें किसी प्रकार की कोई भी आपत्ति नहीं है. टीम इंडिया को अगले महीने दो टेस्ट मैचो की सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे मैच खेलने हैं. चयन कर्ताओं की तरफ से अगले आईपीएल और T20 विश्व कप के बाद वनडे के लिए प्लान बनाए जाएंगे. चयन कर्ताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती दीर्घकालिक कप्तान तैयार करना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!