नई दिल्ली | T20 World Cup में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अब उसके लिए बड़ी कमजोरी साबित हो रहा है. बता दे कि अहम मौके पर इस खिलाड़ी की फॉर्म खुलकर सामने नहीं आ रही. हम ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल की बात कर रहे हैं, जिनकी ओपनिंग को लेकर काफी शिकायतें आ रही हैं. वह T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में बल्ले से टीम के लिए कोई भी योगदान नहीं दे पा रहे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में भी वह महज 4 रन बनाकर आउट हो गए.
इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता
बता दें कि 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में मैच खेला जाएगा. अभ्यास के दौरान भी केएल राहुल ने बल्लेबाजी की जमकर प्रैक्टिस की. इस दौरान गेंद और बल्ले से शानदार परफॉर्म कर रहे, हार्दिक पांड्या को थकान से उबरने के लिए आराम दिया गया. भारतीय टीम को नीदरलैंड के खिलाफ गुरुवार 27 अक्टूबर को मैच खेलना है, ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि हार्दिक को अहम मुकाबले से पहले आराम दिया जाए. हार्दिक पांड्या की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया जा सकता है.
हार्दिक पांड्या को दिया जा सकता है आराम
इस नेट सत्र में रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले सभी गेंदबाजों को आराम दिया गया था. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 4 ओवर गेंदबाजी करने के बाद लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की थी. इस मैच के दौरान वह मांसपेशियों के खिंचाव से भी झूझते हुए दिखाई दिए थे. भारत ने भले ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया हो परंतु सिडनी क्रिकेट मैदान पर नेट सत्र के 2 घंटे में विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा ने जमकर पसीना बहाया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!