स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs WI | कल भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच पांच T20 मैंचो की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम था. टीम ने सीरीज में भी धमाकेदार वापसी की. यदि भारतीय टीम को यह सीरीज जीतनी है तो बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे. भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हराया और सीरीज में अपना खाता खोला. अभी भी वेस्टइंडीज सीरीज में भारत से आगे है.
तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार जीत
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 159 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारतीय टीम जब बैटिंग करने के लिए उतरी तो ओपनर्स ने कोई खास परफॉर्मेंस नहीं की. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने तूफानी पारी खेली. दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव 44 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, तिलक वर्मा ने भी 49 रनों की शानदार पारी खेली.
12 अगस्त को खेला जाएगा अगला मुकाबला
कप्तान हार्दिक पांड्या ने सिक्स लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई. बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम यह मुकाबला 7 विकेट से जीत गई. वहीं, गेंदबाजी की बात की जाए तो कुलदीप यादव ने भी काफी शानदार गेंदबाजी की थी. इस सीरीज का अगला मुकाबला 12 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा मैदान में खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम को इस सीरीज में विजयी होना है तो अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!