स्पोर्ट्स डेस्क | आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलें जा रहें T20 World Cup 2022 के एक अहम मुकाबले में भारत ने आज बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. एडिलेड के मैदान पर खेले गए वर्षा से प्रभावित इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत हासिल करते हुए 2 अंक हासिल किए. भारत के अब चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं और इसके साथ ही टीम इंडिया अंक तालिका में Group-B में पहले पायदान पर पहुंच गई है.
राहुल- विराट की शानदार पारी
बांग्लादेश के खिलाफ इस अहम मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 50 रन जबकि मध्यक्रम में सुर्य कुमार यादव ने 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अंत तक नाबाद रहते हुएं 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेलकर इंडियन टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 184 के स्कोर तक पहुंचाया.
बांग्लादेश की तुफानी शुरुआत
184 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को ओपनर्स बल्लेबाजों ने तुफानी शुरुआत दी और टीम के स्कोर को 7 ओवर में 66 रन पर पहुंचा दिया. यही बारिश आई और बांग्लादेश की उलटी गिनती शुरू हो गई. बारिश के बाद बांग्लादेश को नया टारगेट मिला और उसे 16 ओवर में 151 रन बनाने थे.
बारिश के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने आते ही विकेटों की झड़ी लगा दी. लिटन दास जो 27 गेंदों पर 60 रन बनाकर खेल रहे थे उनके आउट होते ही बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजों में पवेलियन में पहुंचने की होड़ मच गई और देखते ही देखते टीम ने 6 विकेट गंवा दिए.
India go on top of the Group 2 table with three wins 🔝#T20WorldCup Standings 👉 https://t.co/cjmWWRz68E pic.twitter.com/D7pFFGhHud
— ICC (@ICC) November 2, 2022
भारत की शानदार वापसी
बारिश के बाद फिर से शुरू हुए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश टीम की कमर तोड़ दी और एक के बाद एक विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को हार की दहलीज पर पहुंचा दिया.
50 [32] Direct hit to run out Litton Das 🎯
KL Rahul had a great day #T20WorldCup #INDvBAN
👉 https://t.co/mRp7bYKCJr pic.twitter.com/P11CAG3A4u
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 2, 2022
आखिरी ओवर में टीम को 21 रनों की जरूरत थी और गेंदबाज अर्शदीप के हाथ में गेंद थी. बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने इस ओवर में चौका और छक्का लगाकर जीत हासिल करनी चाही लेकिन अंत में इंडियन क्रिकेट टीम ने यह मैच 5 रनों से जीत कर सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा लिए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!