T20 World Cup 2024 के फाइनल में पहुंचा भारत, इस टीम से होगी टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क, T20 World Cup 2024 | पिछले 1 साल में भारतीय टीम 3 बार Icc टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. जैसा की आपको पता है कि T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी जगह बना ली है. फाइनल मुकाबला कल 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. पिछले 1 साल में यह तीसरी बार है, जब भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई हो. इससे पहले दो बार उसे फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, अबकी बार टीम इंडिया के पास खिताब अपने नाम करने का एक शानदार मौका है.

T20 Wolrd Cup

T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत

पिछले 1 साल में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा दिया, अब T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का उनके पास एक शानदार मौका है. इसका पूरा क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा को जाता है. केन विलियमसन के बाद रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने इन तीनों ही फॉर्मेट में अपनी टीम को क्वालीफाई करवाया है. टीम इंडिया के इस टूर्नामेंट के सफर पर नजर डाली जाए, तो अब तक टीम ने कुल आठ मुकाबले खेले हैं. इसमें से 6 में उसे जीत मिली है, एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित रही है.

फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी टक्कर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. अब भारत का T20 वर्ल्ड कप फाइनल में मुकाबला साउथ अफ्रीका से होने वाला है. इस टीम के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है. अगर दोनों ही टीम के मुकाबले की बात की जाए, तो T20 वर्ल्ड कप में अब तक 6 बार दोनों टीमें आमने- सामने हुई है, जिसमें 4 बार भारत को और 2 बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. भारत- साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में बिल्कुल भी हल्के में लेने की भूल नहीं करने वाला.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!