स्पोर्ट्स डेस्क | क्रिकेट के दीवाने एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभी तक भारत ए ही टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. आज शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय ए की टीम अपने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप फाइनल के खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में एक दूसरे से टकराती हुई नजर आएगी. यदि ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की बात की जाए तो भारतीय टीम पहले ही पाकिस्तान की टीम को मात दे चुकी है.
भारतीय टीम आसानी से जीत कर सकती है हासिल
यदि भारतीय टीम की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में आसानी से जीत हासिल कर सकती है. इसकी प्रमुख वजह यह भी है कि भारतीय टीम पहले ही लीग मुकाबले में पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे चुकी है और मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा आत्मविश्वास से भी बचना चाहिए क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक समय ऐसा भी था, जब भारतीय टीम की जीत थोड़ी मुश्किलों में दिखाई दे रही थी.
आज दोपहर 2:00 बजे से खेल जा रहा फाइनल मुकाबला
भारत के अधिकतर खिलाड़ियों ने अभी तक अपना योगदान दिया है. अब सभी उम्मीद लगा रहे है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे और इस खिताब को अपने नाम कर लेंगे. इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच आज दोपहर 2:00 बजे से शुरू हो चुका है.
यदि आप भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप फैनकोड एप पर लाइव मैच देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी इस मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
दोनों देशों की टीमें
भारत ए: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, मानव सुथार, आरएस हंगरगेकर, युवराज सिंह डोडिया, प्रभसिमरन सिंह, आकाश सिंह, नितीश रेड्डी, प्रदोष पॉल, निकिन जोस, ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),
पाकिस्तान एः सईम अयूब,मुबासिर खान, अमद बट, मोहम्मद वसीम जूनियर, सुफियान मुकीम, अरशद ल, हसीबुल्लाह खान, मेहरान मुमताज, कामरान, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर /कप्तान)
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!