स्पोर्ट्स डेस्क | आज भारत और पाकिस्तान के बीच ICC T20 विश्व कप (World Cup) का मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहली बार इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में किया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले दर्शकों के काफी पसंदीदा होते हैं. आज रात 8 से यह मुकाबला शुरू हो जाएगा. अगर आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं, तो आप भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार अवश्य ही करते होंगे.
आज खेला जाएगा भारत Vs पाकिस्तान का मुकाबला
आज खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान T- 20 मुकाबला एडवर्टाइजर्स के लिए भी एक आकर्षक अवसर रहने वाला है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, मैच के लिए एडवर्टाइजमेंट स्लॉट की कीमत केवल 10 सेकंड के लिए 4 मिलियन हो सकती है. इंटरनेशनल कॉरपोरेशन भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका में हो रहे क्रिकेट मैच के विज्ञापन में अच्छा खासा इन्वेस्ट कर रहे हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें
पिछले साल भी भारत में आयोजित वर्ल्ड कप के दौरान 10 सेकंड के स्लॉट की अनुमानित लागत 3 मिलियन के आसपास थी. अमीरात समूह, सऊदी अरामको और कोका- कोला जैसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनियां स्पॉन्सर के रूप में महीने भर चलने वाले इस टूर्नामेंट का समर्थन कर रही है. आज होने वाले मुकाबले में सभी की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होने वाली है. रोहित ब्रिगेड ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. भारतीय खिलाड़ी आज फिर से दमखम दिखाने के लिए बेकरार होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!