स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और वेस्टइंडीज (India Vs WI) के बीच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही थी. यह टेस्ट मैच सीरीज भारतीय टीम ने जीत ली है. अब जल्द ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. 27 जुलाई से इसके मुकाबले शुरू हो जाएंगे. 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे और राहुल द्रविड़ कोच होंगे. इस सीरीज में वर्ल्ड कप से जुड़े कई सवालों के जवाब तलाशने की भी कोशिश की जाएगी, जैसे टीम का दूसरा विकेट कीपर कौन हो सकता है.
कौन होगा वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का विकेटकीपर
बुमराह के साथ पेस अटैक की जिम्मेदारी किस खिलाड़ी को दी जाए अगर अय्यर फिट नहीं होंगे तो नंबर 4 पर कौन सा खिलाड़ी बैटिंग कर सकता है. इस प्रकार के कई सवालों के जवाब इस वनडे सीरीज में तलाशे जाएंगे. केरल से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. अपनी फॉर्म की वजह से संजू सैमसन टीम में अंदर बाहर होते रहते है. संजू सैमसन वैसे तो काफी शानदार बल्लेबाज है, वह खराब और अच्छी गेंदों पर बैटिंग करना जानते हैं.
सीरीज में तलाशे जाएंगे इन सवालों के जवाब
वहीं, केएल राहुल भी पांचवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए काफी सही बैठते हैं. इसी वजह से टीम मैनेजमेंट की तरफ से इस प्रकार के बदलावों पर भी विचार किया जाएगा. अब तक खेले गए 11 वनडे मैचों में संजू ने 330 रन बनाए हैं. उनके नाम साथ कैच और 2 स्टंपिंग भी है. इन सारी खूबियों के बावजूद भी संजू निरंतर टीम इंडिया में खेलते हुए नजर नहीं आते. इसके पीछे कई सारी वजह है. कई बार उन्हें मौका नहीं मिल पाता तो कई बार खराब परफॉर्मेंस की वजह से वह टीम से बाहर हो जाते हैं.
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को भी समय- समय पर टीम इंडिया में शामिल होने के मौके मिलते रहे हैं. इसके बावजूद, वह निरंतर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रह पाए. यदि पिछली 10 पारियों को देखा जाए तो उनके बल्ले से एक दोहरा शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. अब तक इशान किशन 14 मैच में 510 रन बना चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!