India Vs WI: आज खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T20 मुकाबला, सीरीज में वापसी को बेकरार टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और वेस्टइंडीज (India Vs WI) के बीच पांच मैचों की टी- 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. बता दे कि पहले टी- 20 मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यदि भारतीय टीम को सीरीज में वापसी करनी है तो आज का यह मुकाबला जीतना ही होगा. पहले ही भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है. ऐसे में अब भारतीय टीम दूसरे टी- 20 मुकाबले में शानदार जीत हासिल करना चाहेगी,  जिससे वह सीरीज में भी वापसी कर सके. आज होने वाला T20 मुकाबला रात 8:00 बजे से खेला जाएगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Cricket Match

सीरीज में वापसी को बेकरार टीम इंडिया

आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप के मद्देनजर रखते हुए कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है. इसी के आधार पर उन खिलाड़ियों का आगे होने वाले टूर्नामेंट में चयन होगा. कप्तान हार्दिक पंड्या भी अपने प्रदर्शन में और भी निखार लाना चाहेंगे. वहीं, इशान किशन और शुभ्मन गिल पर पारी को शानदार शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पहले टी- 20 मुकाबले में बल्लेबाजों की रही थी खराब परफॉर्मेंस

यदि पहले T20 मुकाबले की बात की जाए तो तिलक वर्मा को यदि छोड़ दे तो कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था जो 25 रनों के आंकड़े को भी पार कर पाया हो. ओपनर बैट्समैन इशान किशन और शुभ्मन गिल आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन चले गए थे. वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन भी कोई शानदार पारी नहीं खेल पाए थे. इसके विपरीत, सूर्यकुमार यादव की खराब परफॉर्मेंस टी- 20 में भी जारी रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit