पेरिस पैरालंपिक में छाए हिंदुस्तानी, 5 गोल्ड के साथ 24 पर पहुंची पदकों की संख्या

स्पोर्ट्स डेस्क | पेरिस पैरालंपिक गेम्स में हिंदुस्तान के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. एक के बाद एक पदक जीतकर भारत के खिलाड़ी नया इतिहास रच रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी देश के पैरा एथलेटिक्स ने 2 गोल्ड सहित 4 पदक जीतकर विदेशी धरती पर तिरंगे का गौरव बढ़ा दिया है.

Paris Paralympic

हरविंदर सिंह ने रचा इतिहास

हरविंदर सिंह पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बनकर एक नए रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है. इसके बाद धर्मवीर ने पुरुषों के क्लब थ्रो F51 फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान की झोली में एक और पदक डाल दिया. इसी स्पर्धा में भारत के प्रणव सूरमा ने रजत पदक जीता. इससे पहले दिन में, विश्व चैंपियन सचिन सरजेराव ने पुरुषों की शॉट पुट F46 स्पर्धा में रजत पदक जीता था. वहीं, भारत की सिमरन फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पदक तालिका में 13वें स्थान पर भारत

पैरिस पैरालंपिक गेम्स की पदक तालिका में भारत 13वें स्थान पर पहुंच गया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक 5 गोल्ड, 9 रजत और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, जो अब तक किसी पैरालंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

क्लब थ्रो में डबल पोडियम

भारत ने क्लब थ्रो में डबल पोडियम फिनिश किया है. देश के लिए धरमबीर ने 34.92 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. जबकि प्रणव सूरमा ने 34.59 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर पदक जीता.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास
देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल मेडल
चीन 62 46 27 135
ग्रेट ब्रिटेन 33 25 16 74
अमेरिका 25 26 12 63
नीदरलैंड्स 16 7 5 28
फ्रांस 15 17 18 50
ब्राजील 15 15 27 57
यूक्रेन 13 18 21 52
इटली 13 10 23 46
भारत (13वें पायदान पर) 5 9 10 24
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit