स्पोर्ट्स डेस्क | हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम इंडिया को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में हारकर फाइनल में जगह बना ली. इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बहुत आलोचना हो रही है और उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. हर कोई चाहता है कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को हटाया जा सके.
इसके साथ ही हरभजन सिंह ने भी कहा कि अब टीम इंडिया को एक ऐसे कोच की जरूरत है, जिसने हाल ही में टीम से संन्यास लिया हो. ऐसे में अब राहुल द्रविड़ की जगह आशीष नेहरा को कोच बना देना चाहिए. वहीं, हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तानी लिए उनकी पसंद हैं. भज्जी ने कहा, ‘कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या मेरी पसंद हैं. उनसे कोई बेहतर विकल्प नहीं है.
न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को बनाया गया कप्तान
बता दें टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. जहां टीम इंडिया तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. वहीं, होने वाले टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. हाल ही में इस साल हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड दौरे पर भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!