पेरिस ओलम्पिक से हिंदुस्तान के लिए आई खुशखबरी, स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क | पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympic 2024) से हिंदुस्तान के लिए खुशखबरी सामने आई है. स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह मेडल जीता, जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है. उनकी इस जीत के साथ ही ओलम्पिक में भारत के पदकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Swapnil Kusale

स्वप्निल कुसाले ने किया कमाल

भारत के उभरते खिलाड़ी स्वप्निल कुसाले ने कमाल कर दिया है. उन्होंने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उनका टोटल स्कोर 451.4 रहा. इस इवेंट में गोल्ड मेडल विजेता चीन के लियु युकून 463.6 स्कोर के साथ सबसे ऊपर रहें. जबकि यूक्रेन के कुलिस सेरही दूसरे नंबर पर रहे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल मनु भाकर ने जीता था. उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज जीतकर पदक तालिका में भारत का खाता खोला था. इसके बाद, मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मंगलवार को मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. अब पेरिस ओलंपिक के मेडलिस्ट में स्वप्निल कुसाले का नाम भी जुड़ गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit