स्पोर्ट्स डेस्क | T20 World Cup, 2022 का आयोजन आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर चल रहा है. इस बार इस टूर्नामेंट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहें हैं. वहीं बारिश भी इस टूर्नामेंट में बड़ी बाधा बनकर उभरी है. दो बार की T20 World Cup चैंपियन वेस्टइंडीज Super-12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और कमजोर टीमों से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. वहीं, अन्य मैचों का जिक्र करें तो नीदरलैंड ने इंग्लैंड और जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर सबको चौकाया है.
इन कमजोर टीमों के हाथों हारने से इन दोनों टीमों का समीकरण बिगड़ गया है और उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के सहारे की जरूरत पड़ेगी. पहले भारत और फिर जिम्बाब्वे के साथ मैच में हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की डगर मुश्किल हो गई है. हालांकि अभी भी ऐसे समीकरण है, जिससे बाबर आजम की सेना T20 वर्ल्ड कप के अंतिम चार में पहुंच सकती है.
इंडियन टीम का चाहिए होगा साथ
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने बचे हुए तीन मैच दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इन सभी मैचों में बाबर आजम की टीम जीती तो उसके 6 प्वाइंट हो जाएंगे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के 2 मैचों में 3 प्वाइंट है और उसे बाकी मैचों में इंडिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड से खेलना है. दक्षिण अफ्रीका के लिए नीदरलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करना कोई मुश्किल काम नहीं होगा. वहीं पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है तो उनके चार मैचों में 5 अंक ही रह जाएंगे.
वर्ल्ड कप में असली रोमांच यही से शुरू होगा. अगर भारत दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार जाता है तो उनके 7 अंक हो जाएंगे. वहीं, पाकिस्तान बचे हुए तीनों मैच भी जीतता है तो उनके 6 अंक ही होंगे. ऐसे में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की कुछ उम्मीद है तो उसे बस यही दुआ करनी होगी कि इंडियन टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा दें. रविवार को दक्षिण अफ्रीका और इंडिया का मैच होगा और यहां इंडिया हारती है तो पाकिस्तान लगभग वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.
इंडियन टीम का सेमीफाइनल का रास्ता
Super-12 में दोनों ग्रुपों में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. भारत को दक्षिण अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से भी खेलना है. भारत दो मैच जीतकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन भी कर रही है. ऐसे में उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल नहीं दिख रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!