स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 के लिए कोच्चि में 23 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन होगा लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह आईपीएल 2023 इस बार खेलते नजर नहीं आएंगे. पैट कमिंस का आईपीएल न खेलना केकेआर के लिए बड़ा झटका साबित होगा. क्योंकि पैट कमिंस टीम के बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.
कमिंस ने ले फैसला क्यों लिया
पैट कमिंस का कहना है कि आने वाला साल यानि 2023 वनडे और टेस्ट मैच से भरा हुआ है. जिसकी वजह से वह मैच शुरू होने से पहले अपने आपको थोड़ा आराम देना चाहते हैं. इसके साथ ही कमिंस ने कहा कि उनको उम्मीद है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टीम में जल्द से जल्द वापसी करेंगे. आपको बता दें कि अगले साल इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेली जाने वाली है. वहीं, भारत में अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है. इन दो बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2023 से अलग होने का फैसला किया है.
पैट कमिंस की जगह शार्दुल ठाकुर को केकेआर ने किया शामिल
आईपीएल 2023 में पैट कमिंस की जगह भारत के स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर खेलते नमज आएंगे. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रूपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. वहीं, 2023 में शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में नजर आने वाले हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!