स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2024 | जैसा कि आपको पता है कि जल्द ही IPS के नए सीजन की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए खिलाड़ियों की बोली लगनी भी जल्द शुरू हो जाएगी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक चोपड़ा की तरफ से सुझाव दिया गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आईपीएल 2024 के मिनी एक्शन में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को खरीदने के लिए हर संभव प्रयास करती हुई नजर आएगी. आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में सीमित तेज गेंदबाजों के बारे में भी बातचीत की.
इस खिलाड़ी पर होगी सभी टीमों की निगाहें
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शार्दुल ठाकुर, टीम सऊदी, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे शानदार गेंदबाज भी थे. टीम की तरफ से अब इन गेंदबाजों को रिलीज कर दिया गया. आकाश चोपड़ा की तरफ से भविष्यवाणी की गई कि श्रीलंका के दिलशान मधुशंका के लिए सभी टीमे ज्यादा- से- ज्यादा बोली लगाने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका के इस गेंदबाज की 7 से 8 करोड़ रुपये तक बोली भी जा सकती है.
जल्द शुरू होगा आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन
कोलकाता के पास ज्यादा विकल्प नहीं है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें लगता है कि कोलकाता की टीम तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए अच्छे खासे पैसे खर्च करने वाली है. गौतम गंभीर की निगाहें भी श्रीलंका के दिलशान पर टिकी हुई है. इसके अलावा, अन्य कई खिलाड़ियों पर टीम ने नजर बनाई हुई है. आईपीएल 2024 का मिनी ऑप्शन जल्द ही होने वाला है इस दौरान सभी टीम चाहेंगे कि वह अपनी टीम में बढ़िया से बढ़िया खिलाड़ियों को शामिल करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!