हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की 9 बेटियों को मनोहर सरकार देगी 50-50 लाख रुपए का इनाम

चंडीगढ़ | भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के पदक से भले ही चूक गई लेकिन जिस जज्बे के साथ भारत की बेटियों ने इस ओलंपिक में खेला है वह किसी मेडल से कम नहीं. भारतीय महिला टीम के जज्बे/जुनून की बदौलत शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ी घोषणा की है.

Webp.net compress image 11

हरियाणा सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए हमेशा आगे रहती है. इसी की बदौलत इस बार के टोक्यो ओलंपिक 2020 में हरियाणा प्रदेश की ओर से सबसे अधिक खिलाड़ी ओलंपिक में प्रतिभाग करने के लिए चयनित हुए थे. प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए मेडल भी जीत रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारत और ग्रेट ब्रिटेन के महिला हॉकी मुकाबले के बाद बड़ी घोषणा करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की 9 बेटियों को 50-50 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की है. जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की 9 बेटियों को 50-50 लाख रुपए के नकद पुरुस्कार की घोषणा.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, “भारतीय महिला हॉकी टीम रानी झांसी की तरह अंत तक लड़ी.” बता दें कि बीते दिन भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कास्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम में शामिल हरियाणा के दोनों खिलाड़ियों को ढाई-ढाई लाख रुपए और कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले सोनीपत के रवि कुमार दहिया को 4 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

भारत की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई. आज भारतीय टीम ने ब्रिटेन के खिलाफ अपना कांस्य पदक मुकाबला खेला. दूसरे क्वार्टर तक मुकाबले में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा था. इस दौरान मैच का स्कोर 3-2 से भारत की ओर था. दूसरे क्वार्टर तक 3-2 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम इस बढ़त को तीसरे और चौथे क्वार्टर तक बरकरार नहीं रख सकी. तीसरे और चौथे क्वार्टर में 15 मिनट के अंदर ब्रिटेन ने दो गोल दागे औऱ 4-3 से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. पिछले ओलंपिक की चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन के सामने भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit