चंडीगढ़ | आज तड़के सुबह जापान की राजधानी टोक्यो से निराश करने वाली खबर सामने आई. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही हरियाणा की स्टार शूटर मनु भाकर पदक की रेस में बाहर हो गई. मनु भाकर ओलंपिक में पदक जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद थी.
हरियाणा की बेटी 19 वर्षीय मनु भाकर से पूरे देश को टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक की सबसे बड़ी उम्मीद थी लेकिन आज सुबह टोक्यो से निराश करने वाली खबर आई. स्टार शूटर मनु भाकर को 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और वह फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. इस खबर के बाद देशभर के लोगों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा क्योंकि शुरुआत से ही मनु भाकर इस बार पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी.
मनु भाकर के लिए यह पहला ओलंपिक था. पहली सीरीज में 98 स्कोर करने के बाद उन्होंने 95,94 और 95 स्कोर किया जिससे शीर्ष दस 10 बाहर हो गई. शीर्ष पर रहीं चीन की जियान रानशिंग ने 587 अंक लेकर ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया. राष्ट्रमंडल खेल और युवा ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता मनु ने पांचवीं सीरिज में 98 स्कोर करके वापसी का प्रयास की मगर आखिरी सीरिज में शुरू में दो 10 के बाद 8 और तीन 9 स्कोर से वह पीछे रह गईं. उनका स्कोर 575 रहा वहीं फ्रांस की सेलाइन गोबरविले उनसे 2 अंक आगे रहकर आठवां और अंतिम क्वालीफिकेशन स्थान हासिल करने में सफल रहीं. वही नंबर एक निशानेबाज यशस्विनी खराब शुरुआत के बाद दूसरी सीरीज में 98 स्कोर के साथ आईं थी जिसमें 5 बार उन्होंने 10 स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 94, 98, 94, 97, 96, 95 की सीरीज के बाद 574 रहा.
पिस्टल में आई तकनीकी खराबी
मनु भाकर ने प्रतियोगिता की शुरुआत में काफी अच्छी शुरुआत की और लग रहा था कि वह आसानी से शीर्ष 8 में अपना स्थान बना लेगी लेकिन अहम मुकाबले में मनु की पिस्टल ने साथ नहीं दिया. दूसरी सीरीज के बीच में मनु की पिस्टल के इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर में सर्किट की खराबी देखने को मिली जिसके बाद उन्हें कोच और जूरी के एक सदस्य के साथ टेस्ट टेंट में जाना पड़ा, जहां इसे बदला गया. मैच के दौरान हुई इस गड़बड़ी का सीधा असर मनु भाकर के प्रदर्शन में पड़ा और वो पदक की दौड़ से बाहर हो गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!