19 दिसंबर को होगा IPL 2024 का मिनी ऑक्शन, इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. IPL 2024 के लिए मिनी ऑक्शन इसी महीने की 19 तारीख को दुबई में आयोजित किया जाएगा. इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब आईपीएल की बोली विदेश में लगेगी. इसी संबंध में आईपीएल गवर्निंग काउंसलिंग की तरफ से भी नीलामी के लिए 333 खिलाड़ियों की एक लिस्ट बनाई गई है.

IPL Image

19 दिसंबर को होगा IPL 2024 का मिनी ऑक्शन

19 दिसंबर को होने वाला मिनी ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि नीलामी के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है जिसमें से 214 खिलाड़ी भारतीय है. वहीं, अबकी बार 100 से ज्यादा खिलाड़ी विदेशी भी है. नीलामी के लिए लिस्ट में दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. आईपीएल 2024 में कुल 10 टीम में होने वाली है. जिनके पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है, यानी की शार्ट लिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में से केवल 77 खिलाड़ियों की ही बोली लगेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

23 खिलाड़ियों का बेस प्राइस है 2 करोड़ रुपये

आईपीएल की तरफ से जिन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है उसमें 23 प्लेयर ऐसे हैं जिनका बेस्ट प्राइस 2 करोड रुपए है, जबकि 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड रुपए रखा है. इसके अलावा, कुछ खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 40 लाख आदि है. इस नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे गुजरात टाइटंस के पास होने वाले हैं. गुजरात चाहेगा कि उसके पास बेहतरीन खिलाड़ी हो. इसके विपरीत, लखनऊ सुपर जायट्स के पास सबसे कम पैसे हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाले इस टीम को अब केवल 6 खिलाड़ी ही खरीदने है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit