स्पोर्ट्स डेस्क | महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होती है. जब वह टीम इंडिया के कप्तान थे तो भारत को एक नहीं बल्कि कई बार जशन मनाने के मौके मिले थे. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सन 2007 में T20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसी बीच पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बयान जारी किया है, इसमें उन्होंने कहा है कि धोनी IPL के लिए बेस्ट कप्तान नहीं है.
सहवाग ने रखी अपनी बात
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से ज्यादा तरजीह दी है. सहवाग ने कहा कि पिछले 15 सालों में मुंबई की फ्रेंचाइजी ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक केवल 4 आईपीएल ट्रॉफी ही जीत पाई है. IPL के इतिहास की मुंबई सबसे सफल टीम भी है. सहवाग ने आईपीएल के 15 साल के जश्न के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखी.
आखिर कौन है ज्यादा बढ़िया कप्तान
वीरेंद्र सहवाग ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि नंबर सब कुछ बयां कर देते हैं. एम एस धोनी को भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव था फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने. वहीं, रोहित शर्मा का कप्तानी का पहला अनुभव मुंबई इंडियंस के साथ रहा और वहीं से उनकी सफलता का सफर भी शुरू हुआ. इसी वजह से रोहित को कप्तानी के लिए ज्यादा श्रेय मिलना चाहिए. सौरव गांगुली की तरह ही वह भारतीय टीम के कप्तान बने और उन्होंने कई और नई अलग चीजें अजमाई. उनकी कप्तानी में भारत नंबर वन टीम बना, इसलिए मेरी पसंद रोहित शर्मा है .
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार दिया. हरभजन ने कहा कि मैं अपना वोट धोनी को दूंगा क्योंकि पहले साल से ही वह एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को सफल बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!