स्पोर्ट्स डेस्क, Neeraj Chopra | टोक्यो ओलम्पिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा की कामयाबियों का सिलसिला लगातार जारी है. उन्होंने 88.44 मीटर बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया है और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज ने इससे पहले 2017,2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था लेकिन वो ट्राफी जीतने में कामयाब नहीं रहे थे लेकिन इस बार उन्होंने डायमंड ट्राफी जीतकर हिंदुस्तान का नाम सुनहरे अक्षरों में इतिहास में दर्ज करवा दिया.
ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में नीरज की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और उनका प्रयास फाउल रहा. दूसरे प्रयास में नीरज ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक कर विरोधी खिलाड़ियों पर बढ़त हासिल की. फिर तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंक खिताब अपने नाम किया.
डायमंड लीग फाइनल में चैक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे. नीरज चोपड़ा ने 2022 में डायमंड लीग के केवल 2 लेग में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने लुसाने लेग में जीत और स्टॉकहोम में दूसरा स्थान प्राप्त कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. नीरज 15 प्वाइंट्स के साथ फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे थे.
नीरज चोपड़ा ने 2021 टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड मेडल, 2018 के कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल व 2022 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. अब उनकी ख्वाहिश डायमंड ट्राफी जीतने की थी,जो अब पूरी हो गई है. नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर दुनिया भर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहें हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!