स्पोर्ट्स डेस्क | पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympic 2024) खेलों से हिंदुस्तान के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टोक्यो ओलम्पिक के गोल्ड मेडल विजेता स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने देश की झोली में एक और पदक डाल दिया है. हालांकि, इस बार नीरज गोल्ड मेडल पर निशाना नहीं साध सकें, लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर पदक तालिका में देश के मेडलों की संख्या 5 कर दी है.
गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 92.97 मीटर थ्रो किया, जो ओलंपिक इतिहास में सबसे अधिक है. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला है.
लगातार दो ओलंपिक में पदक
सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा भारत के सिर्फ दूसरे ऐसे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 2 ओलंपिक में मेडल जीता है. उनसे पहले सिर्फ सुशील कुमार ही लगातार 2 ओलंपिक (2008 और 2012) में मेडल जीतने में कामयाब रहे थे.
You’ve set such high standards for yourself champ that even India’s highest medal in #Paris2024 #Silver seems lesser for you #NeerajChopra 👊🏽 it was just Arshad Nadeem’s Day. Congratulations to this great Pakistani athlete on his historic #OLYMPICRECORD #OlympicGames pic.twitter.com/lz57jcG15c
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 8, 2024
दबाव में दिखे नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा दबाव में नजर आ रहे थे. नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो खराब रहा. वे थ्रो करते ही गिर गए और उनका पैर लाइन को छू गया. नीरज इस थ्रो से निराश नजर आए. नीरज चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 89.45 मीटर थ्रो किया है. यह उनका सीजन का बेस्ट थ्रो रहा. इसके बाद, नीरज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकें और आखिरकार उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!