T20 मैच में निकोलस पूरन ने मचाया धमाल, महज 55 गेंदों पर खेली 137 रनों की शानदार पारी; देखे विडियो

स्पोर्ट्स डेस्क | यदि आप भी क्रिकेट (T20 मैच) के दीवाने हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. आपने शायद ही कभी इससे पहले इतनी शानदार बैटिंग देखी हो. हुआ कुछ ऐसा कि MI न्यूयॉर्क और सिएटल ओर्कास के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. पूरन ने फाइनल मैच में महज 55 गेंदों पर ही नाबाद 137 रनों की शानदार पारी खेली. मुकाबले में उन्होंने इतनी शानदार पारी खेली कि हर कोई हैरान रह गया. इस पारी को कई सालों तक याद रखा जाएगा.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

Nicholas Pooran

निकोलस पूरन ने सभी को बनाया अपना दीवाना

अपनी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने मैच में ऐसा तूफान लाया, जिससे हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी. सिएटल ओर्कास के खिलाफ फाइनल मुकाबले में महज 16 गेंदों पर ही उन्होंने अर्धशतक जमाया और फिर 40 गेंदों पर शानदार सेंचुरी बनाई. इस तूफानी बल्लेबाजी के दौरान पूरन ने 13 छक्के और 10 चौके लगाए. पूरन की इस बल्लेबाजी की वजह से ही MI न्यूयोर्क की टीम आसानी से यह मुकाबला जीत गई. सिएटल ओर्कास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 183 रन बनाए.

MI न्यूयोर्क की फाइनल मुकाबले में शानदार जीत

इसके जवाब में MI न्यूयोर्क की टीम ने मैच 16 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही इस बड़े स्कोर को हासिल कर लिया. MI का पहला विकेट 0 रन पर ही गिर गया था. इसके बाद, पूरन बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए और उन्होंने आते ही गेंदबाजों की धुलाई करनी शुरू कर दी. क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक और फिर शतक लगाकर उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया. निकोलस पूरन की बल्लेबाजी ने फैंस को काफी हैरान कर दिया, लोग बार- बार मैच की हाईलाइट देख रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit