स्पोर्ट्स डेस्क | वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) 2023 में भारतीय टीम के जीत का सिलसिला अभी भी जारी रहा. भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल की रेस में शामिल खिलाड़ियों की सूची में भी बदलाव देखने को मिला. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 94 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके बाद, अब वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप- 2 में शामिल हो गए हैं. इन्हीं के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी टॉप फाइव में शामिल है.
टॉप 2 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल विराट कोहली
गेंदबाजों की लिस्ट की बात की जाए, तो मोहम्मद शमी ने अभी केवल तीन मुकाबले ही खेले हैं और वह टॉप सिक्स में शामिल हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह टॉप फाइव में बने हुए हैं. किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 88 गेंद में 94 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 11 चौके भी लगाए. एक बार फिर से विराट कोहली 49वें वनडे शतक के इतना करीब पहुंचकर आउट हो गए. हर कोई उनके शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहा था.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 7 मैचो में 442 रन बनाए हैं. उनकी औसत भी 88 के आसपास रही है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, कल के मैच में जल्दी आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी 402 रनों के साथ टॉप 5 में मौजूद है.
गोल्डन बॉल की रेस में श्रीलंका के गेंदबाज सबसे आगे
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट मे नंबर वन पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक है, जिन्होंने 545 रन बनाए हैं. अभी तक वह इस टूर्नामेंट में 4 शतक तक लगा चुके हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर किंग कोहली मौजूद है.
गेंदबाजों की बात की जाए, तो श्रीलंका के दिलशान मधुशंका गोल्डन बॉल की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. भारत के खिलाफ भी इन्होंने पांच विकेट हासिल किए. जिसकी वजह से उनके इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 18 विकेट हो गए हैं. इससे पहले नंबर 1 पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!