खेल जगत । आखिरकार 29 साल से चला आ रहा विजयी रथ का पहिया रुक ही गया और भारत को वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि भारत ने इस मैच से पहले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं हारा था लेकिन कल इतिहास बदल गया और भारत को करारी हार देकर पाकिस्तान ने जो गहरा जख्म दिया है उसका दर्द कई दिनों तक महसूस होगा.
1992 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेला था.तब से लेकर रविवार के मुकाबले से पहले कुल 12 बार (7 बार 50 ओवर वर्ल्ड कप और पांच बार 20 ओवर वर्ल्ड कप) में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. लेकिन रविवार को दुबई में हुए मुकाबले में यह सिलसिला टूट गया.इसके साथ ही विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए.पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 152 का लक्ष्य था जो उसने आसानी से हासिल कर लिया.
भारत की खराब शुरुआत
इस मैच में शुरुआत भारत के लिए किसी भी तरह अनुकूल नहीं रहीं. पहले कोहली टॉस हारे और उसके बाद शुरुआती तीन ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल पवेलियन लौट गए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहिन आफरीदी ने पहले रोहित शर्मा को अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर अगले ओवर में राहुल की गिल्लियां बिखेर दी। कुछ देर बाद सुर्य कुमार यादव भी तेज गेंदबाज हसन अली का शिकार हो गए.
कोहली अकेले लड़ते रहे
जल्द तीन विकेट वाने का असर कोहली की बल्लेबाजी पर नजर आया. सुर्य कुमार यादव के आउट होने पर बैटिंग करने आए रिषभ पंत ने हसन अली की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जमाकर स्टेडियम में बैठे हजारों भारतीयों को रोमांचित कर दिया। लेकिन पंत भी 39 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की बैटिंग में वो झलक नहीं दिखी जो भारत को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद कर सकें. आखिरकार कोहली के 53 रनों की मदद से भारत ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 151 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया.
बाबर- रिजवान का दिखा दम
बाबर आजम और रिजवान ने शानदार खेल का नमूना पेश करते हुए अर्धशतक जमाएं और अपनी टीम को वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली बार 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. बाबर और रिजवान का ‘फुटवर्क, प्लेसमेंट और टाइमिंग’ बहुत अच्छा था जिसके सामने भारत के तेज गेंदबाज और स्पिनर बिल्कुल बेदम नजर आएं. इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 29 सालों से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जीत का रिकार्ड ध्वस्त हो गया है. पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के उपर जीत दर्ज कर इतिहास बदल दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!