बाबर आजम से छिन गई पाकिस्तान की कप्तानी, अब यह खिलाड़ी होंगा टीम का नया कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क | साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम ने 9 मुकाबलो में से केवल चार मुकाबले में ही जीत दर्ज की. पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी सिलेक्शन कमेटी को ही बर्खास्त कर दिया है. गेंदबाजी कोच मोर्न मार्कल भी इस्तीफा दे चुके हैं. अब खबरें सामने आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बाबर आजम से कप्तानी भी छीन ली गई है. उनकी जगह अब दो खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Babar Azam

क्या बाबर आजम से छीन गई पाकिस्तान की कप्तानी

ऐसी खबरें सामने आ रही है, शाहिद अफरीदी को T20 का तो शान मसूद को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. पाकिस्तान की टीम को अगले 1 साल तक कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेलना है. अगले साल जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी से ही तैयारी करने में लग गया है. अभी से ही इसको लेकर प्लान बनाए जा रहे हैं. कल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने पूर्व कप्तान यूनुस खान और मोहम्मद अजीज सहित कई खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ही बाबर आजम को कप्तानी से हटाने का फैसला लिया गया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

कौन होगा पाकिस्तान का नया कप्तान

अब जल्द ही पाकिस्तान टीम के लिए नए कप्तान का भी ऐलान किया जा सकता है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान जैसी टीम से भी हार गई, जिस वजह से टीम को बड़ा झटका मिला है. कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि बाबर आजम खुद ही कप्तानी से इस्तीफा देने वाले हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर कप्तान लगातार दो बार टीम को चैंपियन बनने वाले शाहीन अफरीदी को पहले भी कप्तान बनाए जाने की खबरें सामने आती रही है. अब देखना होगा कि क्या उन्हें पाकिस्तान का नया कप्तान बनाया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit