खिलाड़ी से अपराधी बनें पहलवान सुशील कुमार की तस्वीरें आई सामने, शर्म से सिर झुकाए दिखा पहलवान

नई दिल्ली । देश  के लिए ओलम्पिक खेलों में दो-दो मेडल जीतकर शान से सिर उठाकर चलने वाले पहलवान सुशील कुमार आज मीडिया की नजरों के सामने शर्म से अपना मुंह छिपाते हुए नजर आए. पहलवान सुशील कुमार को सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साकेत कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी, इस दौरान पहलवान सुशील कुमार मीडिया के कैमरों को देखकर तोलिए से अपना मुंह छिपाते हुए दिखें.

sushil kumar 4

आपको बता दें कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की मौत के मामले में आरोपित सुशील कुमार पिछले कई दिनों से पुलिस के साथ आंख-मिचौली खेल रहे थे. लेकिन कल शाम दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पहलवान सुशील कुमार को धर दबोचा. कभी इनामी खिलाड़ी रहा सुशील कुमार आज कल तक इनामी अपराधी बना हुआ था जिसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में पहलवान सुशील कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जुनियर पहलवान सागर धनखड़ की जमकर पिटाई की थी जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. इस हत्याकांड में सुशील कुमार का नाम सामने आने पर दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में हरियाणा, हरिद्वार,मेरठ तक छापेमारी कर रही थी लेकिन पहलवान हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल रहा था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित व एकमात्र दो बार कुश्ती में देश के लिए दो ओलम्पिक मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले सुशील कुमार के इस हत्याकांड में नाम सामने आने पर पूरा देश सकते में आ गया था. लाखों युवाओं के रोल मॉडल पहलवान सुशील कुमार इस तरह अपराध जगत का नामी चेहरा बन जाएगा,इसकी कल्पना किसी भी देशवासी ने नहीं की थी.

कोरोना महामारी के दौर में जहां हर किसी को अपनी जान बचाने की पड़ी है. कुछ सेलिब्रिटीज इस महामारी के दौर में अपने नेक कामों से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं वहीं पहलवान सुशील कुमार ने इस घटनाक्रम को अंजाम देकर अपने आप को शर्मिंदगी के उस लेवल तक पहुंचा दिया जहां पर आज उसे दुनिया के सामने मुंह दिखाते हुए भी शर्म आ रही है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

कभी जिन हाथों में मेडल पकड़कर मुंह से चुमते हुए पहलवान सुशील कुमार की तस्वीरें देश- दुनिया ने देखी थी, आज उन्हीं हाथों में हथकड़ियां देखकर देश शर्मिंदगी महसूस कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit