खेलो इंडिया यूथ गेम 2022 को लेकर हरियाणा की अभी से तैयारियां शुरू, तराशे जाएंगे खिलाड़ी

चंडीगढ़ । हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम 2022 के लिए अभी से बिसात बिछानी शुरू कर दी है. बता दें कि इन खेलों में मेजबान होने के नाते प्रदेश अधिक से अधिक पदक हासिल करने की तैयारी में है. 27 से 29 अगस्त तक खेलो हरियाणा का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 20 खेलों में आयोजित करवाई जाती है. खेलो हरियाणा में 18 वर्ष आयु वर्ग के 9680 पुरुष, महिला युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

khelo india

खेलो इंडिया यूथ गेम को लेकर अभी से हरियाणा की तैयारियां शुरू 

स्वर्ण पदक विजेताओं को 5000, रजत पदक विजेताओं को ₹3000, कास्य पदक विजेताओं को ₹2000 के नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा. बता दे कि फरवरी 2022 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा में होने वाले हैं. इसमें पूरे देश से 8500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. 5 स्वदेसी गेम सहित 25 खेलों में यह प्रतियोगिता होगी.

प्रदेश सरकार की योजना है कि इन खेलों की पदक तालिका में हरियाणा प्रथम स्थान पर रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खेल विभाग को खेलो हरियाणा का आयोजन कराने के लिए कहा है. इन खेलों में पदक जीतने वाले युवा खिलाड़ियों को 2022 के युवा गेम्स के लिए तैयार किया जाएगा. वही खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि इन खेलों के लिए प्रदेश सरकार राशि मुहैया करवाएगी . 26 अगस्त 2:00 बजे तक खिलाड़ी खेल स्थल पर पहुंचेंगे. टीम प्रभारी अपने जिले के 2 झंडे के साथ लेकर आएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इन खेलों में होगी प्रतियोगिता

तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, साइकिलन, फुटबॉल, जिम्नास्टिंग,हॉकी, हेड बॉल, जूडो, कबड्डी, खो-खो, लॉनटेनिस शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस रेसलिंग, रेसलिंग ग्रीको रोमन, वॉलीबाल. भिवानी जिले से 2200, फरीदाबाद से 2420, गुरुग्राम से 1188, हिसार से 1474, कुरुक्षेत्र से 308, यमुनानगर से 858 , रोहतक से 1232 खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit