स्पोर्ट्स डेस्क |आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट में अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत अलग ही पहचान बना चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल 2022 में प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. इस सीजन के बाद से ही टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे रविन्द्र जडेजा और सीएसके के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया से मिली जानकारी अनुसार रविन्द्र जडेजा बहुत जल्द सीएसके टीम को अलविदा कह सकते हैं. बता दें कि रविन्द्र जडेजा साल 2012 से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं.
CSK से अलग हो सकते हैं जडेजा
आईपीएल सीजन 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करने वाले रविन्द्र जडेजा को अचानक बीच टूर्नामेंट से कप्तानी से हटा दिया गया था. उनकी जगह फिर से महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंपी गई थी और टीम प्रबंधन के इस फैसले से हर कोई आश्चर्यचकित रह गया था. तब से ही जडेजा टीम को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं. इसके बाद जडेजा को चोट लगने की बात कहकर आईपीएल सीजन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब खबर आ रही है कि मई में आईपीएल खत्म होने के बाद से ही रविन्द्र जडेजा सीएसके प्रबंधन के सम्पर्क में नहीं है.
सोशल मीडिया से हटाएं पोस्ट
सीएसके प्रबंधन और रविंद्र जडेजा के बीच कड़वाहट इस कदर बढ़ चुकी है कि जडेजा ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से टीम के 2021 और 2022 सीजन से संबंधित सभी पोस्ट हटा दी है. हाल ही में उन्होंने फ्रेंचाइजी की एक पोस्ट से भी अपने कमेंट को डिलीट कर दिया, जिसमें उन्होंने अगले 10 साल तक चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े रहने की बात कही थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सीएसके और जडेजा दोनों एक- दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं. इन सब बातों से संभावनाएं प्रबल हो रही है कि आईपीएल सीजन 2023 में जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
IPL 2022 में जडेजा का प्रदर्शन
बतौर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा आईपीएल सीजन 2022 को किसी भी सूरत में याद नहीं रखना चाहेंगे. बीच सीजन कप्तानी से हटाएं जाना और फिर कथित तौर पर चोट की वजह से आईपीएल सीजन से बाहर होना, उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इस आईपीएल सीजन में गेंद और बल्ले से उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. यहां तक कि उन्हें अपनी फील्डिंग की वजह से भी आलोचना झेलनी पड़ी.
आईपीएल सीजन 2022 में रविन्द्र जडेजा ने 10 मैचों में खेलते हुए 20 की औसत से सिर्फ 116 बनाएं. वहीं गेंदबाजी में 7.51 की इकोनॉमी रेट से मात्र 5 विकेट ही चटकाए. जडेजा ने आठ मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की और इस दौरान टीम को 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा जबकि दो मैचों में जीत हासिल हुई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!