IND vs ENG: खराब प्रदर्शन के बाद भी क्यों हो रही है पंत की तारीफ, यहां पढ़ें दिलचस्प किस्सा

स्पोर्ट्स, IND vs ENG | भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल, जिसमें भारत की टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों भारतीय टीम अपना स्कोर 150 तक भी नहीं ले जा पाएगी लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की हाफ सेंचुरी के दम पर टीम ने 168 का स्कोर बनाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. ऐसे में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से हर किसी को एक अच्छी पारी खेलने की उम्मीद थी लेकिन वो 6 रन बनाकर ही लौट गए. खराब प्रदर्शन के बाद भी लोग उनकी तरीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Rishabh Pant

आखिर क्यों हो रही पंत की तारीफ?

ऋषभ पंत की तरीफ लोग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 19वें ओवर की तीसरी गेंद खेलने के लिए क्रीज पर मौजूद थे. उस समय क्रिस जोर्डन ने एक बेहतरीन यॉर्कर फेंकी और ऋषभ पंत उस गेंद पर बल्ला ही नही चला पाए. वहीं, दूसरी ओर हार्दिक पांड्या रन लेने के लिए दौड़ पड़े और जोस बटलर ने जोर्डन की ओर गेंद फेंक कर पंत को रन आउट कर दिया लेकिन रन आउट होने के बाद भी हर कोई पंत की तरीफ कर रहा है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

ऐसा इसलिए क्योंकि पंत ने हार्दिक पांड्या के लिए अपना विकेट गंवा दिया. हार्दिक उस समय एक अच्छे टच में नजर आ रहे थे और उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वो टीम को जीत की ओर लेकर जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit