स्पोर्ट्स डेस्क | आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma के नए टेस्ट क्रिकेट मैच के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देंगे. जैसा कि आपको पता है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 44 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों पर ही हाफ सेंचुरी लगा दी. रोहित शर्मा ने लगातार टेस्ट क्रिकेट की 30 पारियों में दहाई का आंकड़ा पार किया. इसके साथ ही, उन्होंने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज बन गए.
रोहित शर्मा से पहले महिला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 29 पारी में दहाई का आंकड़ा पार किया था, अब रोहित शर्मा ने 30 मैचों में लगातार दहाई के आंकड़े को पार कर महिला जयवर्धने का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
महज 35 गेंदों में बनाई हाफ सेंचुरी
इससे पहले रोहित शर्मा ने साल 2021 में भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में महज 47 गेंदों में ही अर्धशतक बना दिया था. अब रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों पर 50 रन बनाकर अपने इस रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया है. टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने टेस्ट में 53.54 की औसत से रन बनाए है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन अपनी दूसरी पारी को 2 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दिया और मेजबान वेस्टइंडीज की टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया. बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 255 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी. भारतीय टीम को पहली पारी में 183 रनों की बढ़त मिली और अब 181 रन बनाकर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 365 रनों का लक्ष्य दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!