स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ- साथ करोड़ों भारतीय लोग भी 19 नवंबर की रात को नहीं भूल पाए हैं. इस दिन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें भी वायरल हुई परंतु कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ भी नहीं कहा. वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दिए.
रोहित शर्मा के लिए काफी मुश्किल रहा वापसी करना
हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही काफी मायूस दिखाई दिए थे. इस स्थिति से मूवऑन करना काफी मुश्किलो भरा था. अब तकरीबन 1 महीने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उस समय से आगे बढ़ पाना बेहद ही कठिन था. इस साल होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम काफी शानदार फार्म में नजर आ रही थी, हर किसी को लग रहा था कि वह आसानी से फाइनल जीत लेगी परंतु कुछ अलग ही हुआ.
रोहित शर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा वायरल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कहा कि फाइनल के बाद वापस आना और आगे बढ़ाना काफी मुश्किल भरा सफर रहा. इसी वजह से मैंने फैसला लिया कि मुझे अपना दिमाग इससे बाहर निकालना होगा, लेकिन फिर मैं जहां भी था मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे पास आ रहे थे. हम सभी के प्रयास की भी सरहाना कर रहे थे कि हमने बहुत अच्छा खेला. मैं उन सभी के लिए महसूस करता हूं कि वह सब भी हमारे साथ मिलकर विश्व कप को उठाना चाहते थे.
View this post on Instagram
रोहित शर्मा ने कहा कि जब विश्व कप 2023 का सफर शुरू हुआ था, तब से ही हमें लोगों का भरपूर सहयोग मिला था. इस डेढ़ महीने की अवधि के दौरान लोगों ने हमारे लिए जो भी किया मैं उसकी सराहना करना चाहता हूं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!