क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का चंडीगढ़ से है खास कनेक्शन, जानिये क्यों

चंडीगढ़ । क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का चंडीगढ़ से खास कनेक्शन है. बता दे कि सचिन ने अपने टेस्ट करियर में अंतिम टेस्ट मैच  वानखेडे स्टेडियम मुंबई में खेला था. लेकिन कम ही लोग यह बात जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने अपने घरेलू टेस्ट का डेब्यू चंडीगढ़ से किया था.

sachin and shoni

चंडीगढ़ के इस मैदान पर किया था सचिन तेंदुलकर ने घरेलू टेस्ट में डेब्यू 

बता दें कि चंडीगढ़ में स्थित सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने घरेलू टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. उस समय सचिन महज 17 साल के थे. इससे पहले सचिन  दूसरे देशों के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेल खेल चुके थे. 200 टेस्ट खेल चुके सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम को एक पारी और 8 रन से जीत मिली थी. बता दें कि इस मैच में सचिन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. उन्होंने सिर्फ 11 रन ही बनाए थे. सचिन ने इस छोटी सी पारी के दौरान ही अपनी तकनीक से सभी को प्रभावित किया था. आज भी क्रिकेट स्टेडियम में सचिन की इस छोटी सी पारी को याद किया जाता है जिसमें उन्होंने अपने धैर्य का परिचय दिया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

सेक्टर 16  स्तिथ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था एकमात्र टेस्ट मैच

चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित स्टेडियम में अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया था. 23 नवंबर 1990 से श्रीलंका और भारत के बीच हुआ था. इसी टेस्ट मैच में सचिन ने अपने घरेलू जमीन में टेस्ट में डेब्यू किया था. बता दें कि इसके बाद इस स्टेडियम में आज तक कोई भी टेस्ट मैच का आयोजन नहीं हुआ है. 1990 में जब सचिन इस मैदान में बल्लेबाजी करने आए थे,  तो वह मध्यक्रम के बल्लेबाज थे. 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे मैच में उन्होंने बतौर ओपनर मैदान में आकर 79 रनों की पारी खेली थी. 1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान में हुआ था. 27 अक्टूबर 1988 को सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में इस विश्व कप का एक मैच आयोजित किया गया था. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 17 रनों से हराया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit