स्पोर्ट्स डेस्क, Asia Cup 2022 | दुबई में खेले जा रहे एशिया कप-2022 के लिए Super-4 की तस्वीर साफ हो चुकी है. भारत, पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. एशिया कप में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है. हांगकांग को हराकर सुपर-4 में पहुंची पाकिस्तानी टीम 4 सितंबर को फिर से भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
अब Super-4 की शुरुआत
सुपर-4 राउंड की शुरुआत शनिवार 3 सितंबर से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से शुरू हो रही है. लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें और इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को है तो वह 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का है. इससे पहले ग्रुप राउंड के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं. वहीं पाकिस्तान टीम की कोशिश रहेगी कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम को हराते हुए टूर्नामेंट में आगे बढ़ा जाए.
Asia Cup 2022: सुपर-4 का कार्यक्रम
• 3 सितंबर- श्रीलंका vs अफगानिस्तान (शारजाह)
• 4 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान (दुबई)
• 6 सितंबर- भारत vs श्रीलंका (दुबई)
• 7 सितंबर- पाकिस्तान vs अफगानिस्तान (दुबई)
• 8 सितंबर- भारत vs अफगानिस्तान (दुबई)
• 9 सितंबर- श्रीलंका vs पाकिस्तान (दुबई)
भारत को लगा बड़ा झटका
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा इंजरी की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. चयन समिति ने उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया को आने वाले मैचों में आलराउंडर जडेजा की कमी खलेगी या नहीं. हालांकि अक्षर पटेल भी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!