जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ यह स्टार खिलाडी

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरें पर है और दोनों टीमों के बीच 18 अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया जिम्बाब्वे के मुकाबले अधिक मजबूत नजर आ रही है लेकिन जिम्बाब्वे ने भी हाल ही में बांग्लादेश को वनडे सीरिज में 3-0 से हराकर ये साबित कर दिया है कि उनको कम आंकने की गलती भारी पड़ सकती है.

Washington Sundar Cricketer

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर इंजरी की वजह बाहर हो गए हैं. चयनकर्ताओं ने उनकी जगह पर आलराउंडर शहबाज अहमद को टीम इंडिया में शामिल किया है. शहबाज अहमद ने आईपीएल सीजन 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट की तौर पर शहबाज अहमद को टीम इंडिया में शामिल किया है. वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते समय इंजरी हुई थी और फिलहाल वो इस चोट से उबर नहीं पाए हैं. अपनी इस चोट की वजह से उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

कौन है शहबाज अहमद

घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले 27 वर्षीय शहबाज अहमद ने पिछले कुछ वक्त में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. आईपीएल सीजन 2022 में भी उन्होंने रायल चैलेंजर बैंगलोर के लिए कई छोटी लेकिन विस्फोटक पारियां खेली जिन्होंने विपक्षी टीम के जबड़े से जीत को छीन लिया. इस सीजन के 16 मैचों में उन्होंने 219 बनाएं और गेंदबाजी में 4 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

भारत का जिम्बाब्वे दौरा

  • पहला वनडे – 18 अगस्त
  • दूसरा वनडे – 20 अगस्त
  • तीसरा वनडे – 22 अगस्त

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर (धवन उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, शहबाज अहमद, संजू सैमसन, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान,अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit