ICC ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन सूरमाओं पर रहेगा वर्ल्ड चैंपियन बनाने का दारोमदार

स्पोर्ट्स, ICC ODI World Cup 2023 | भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडियन क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर की नेतृत्व में सेलेक्टर्स ने उन 15 नामों का ऐलान कर दिया है, जिनके ऊपर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का दारोमदार रहेगा.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

cricket

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है. वनडे वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल जगह बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा, सूर्यकुमार यादव पर भी टीम मैनेजमेंट का भरोसा बरकरार रहा है. इशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का ईनाम टीम में जगह बनाने के रूप में मिला है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

बड़ी खबर ये है कि संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी गई है. ये तीनों खिलाड़ी एशिया कप कप खेल रही टीम इंडिया में शामिल थे. सबसे बड़ी हैरानी लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं करना रहा है.

वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया के 15 सूरमा

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit