अंडर- 19 महिला वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, श्वेता सेहरावत बनी टॉप स्कोरर

स्पोर्ट्स डेस्क | भारत ने पहला आईसीसी अंडर- 19 महिला वर्ल्डकप जीत लिया है. बता दें कि साउथ अफ्रीका मे खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा कर लिया. भारत की सौम्या तिवारी ने विनिंग शॉट लगाया. 6 रन देकर दो विकेट लेने वाली टिटास साधु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 297 रन बनाए. भारत की सीनियर विमेंस टीम के ओपनर शेफाली वर्मा को अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी सौंपी गई.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

shweta sehrawat cricket

भारतीय महिला टीम ने बनाया इतिहास

बता दें कि शेफाली ने 4 साल पहले 2019 में सीनियर विमेंस टीम के लिए डेब्यू किया था. अब तक शेफाली 21 वनडे और 51 टी20 मुकाबले खेल चुकी है. वर्ल्ड कप से पहले शेफाली ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ 5 मैचों में कप्तानी भी की थी. इस वर्ल्ड कप में खेले गए सात मुकाबलों में शेफाली वर्मा ने 172 रन बनाए और 4 विकेट भी हासिल किए.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

दिल्ली से घरेलू क्रिकेट खेल रही श्वेता सेहरावत इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही. उन्होंने अपनी आक्रामक बैटिंग की वजह से टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाई.

फाइनल मुकाबले में 7 विकेट से जीता भारत

श्वेता सेहरावत 18 साल की है. उन्होंने 7 मैचों में 297 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में उन्होंने 92 रनो की शानदार पारी खेली थी और वह नॉट आउट रही थी. 17 साल की गोंगड़ी त्रिषा ने भी शानदार पारी खेली. यह टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज है और 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रही है. घरेलू क्रिकेट में इन्होंने हैदराबाद के लिए कई बार काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इन्होंने 7 मैचों में 116 रन बनाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit