स्पोर्ट्स डेस्क, Asia Cup 2022 | भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप में शर्मनाक प्रदर्शन से हर क्रिकेट प्रेमी को ठेस पहुंची है. सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में जहां पाकिस्तान ने हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले में नौसिखिया श्रीलंका की टीम ने भी भारत को पटकनी देकर हर किसी को चौका दिया. इस हार के साथ ही इंडियन क्रिकेट टीम एशिया कप से लगभग बाहर ही हो गई है. लेकिन सवाल यह है कि अब भी भारत के पास ऐसा कोई चांस है कि जिससे वो फाइनल की दौड़ में बनी रहें.
टीम इंडिया के पास है ये चांस
फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए टीम इंडिया को अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी और साथ ही यह दुआ भी करनी होगी कि दूसरी टीमों को भी अपने बचे हुए मुकाबलों में हार का सामना करना पड़े. जैसे कि अफगानिस्तान आज के मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दें तो टीम इंडिया के टूर्नामेंट में बने रहने के चांस बढ़ जाएंगे. वहीं आज का मैच अगर पाकिस्तान जीत जाती है तो टीम इंडिया का एशिया कप से बाहर होना निश्चित हो जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया का भविष्य आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिका हुआ है.
श्रीलंका भी हासिल करें जीत
भारत की मुश्किलें यही खत्म नहीं होती है कि अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा दें. इसके बाद भी टीम इंडिया को एक और मैच क परिणाम पर निर्भर रहना होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मैच में श्रीलंका का जीतना बेहद जरूरी है. इस मैच में जीत के साथ श्रीलंका लगातार तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी और बाकी तीनों टीमें अफगानिस्तान, इंडिया और पाकिस्तान के हिस्से में 1-1 जीत होगी. ऐसे में इन तीनों टीमों में से जिस भी टीम का नेट रन रेट सबसे बढ़िया होगा,वो श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेगी.
टीम इंडिया की शर्मनाक हार
ग्रुप स्टेज के दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया ने Super-4 में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों में हार का स्वाद चखा है. पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका से हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. सुपर-4 के दोनों मैचों में गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन ने टीम इंडिया की लुटिया डुबोने का काम किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!