भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला धर्मशाला से इस स्थान पर किया गया शिफ्ट, जानिये वजह

स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है. पहले यह मुकाबला धर्मशाला में आयोजित होना था परंतु वहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आउटफील्ड भी पर्याप्त घास की कमी की वजह से यह फैसला लिया गया है. धर्मशाला के मैदान को विकसित करने में अभी समय लगेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के इस कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

MATCH CRICKET

धर्मशाला में नहीं होगा तीसरा टेस्ट मैच

BCCI क्यूरेटर तपस चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला मैदान की आउटफील्ड अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के लिए अनफिट है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक आयोजित होना था, जिसे अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिस वजह से आउटफील्ड पर घास की कमी है, इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इस वजह से इंदौर शिफ्ट किया गया तीसरा टेस्ट मैच

मौसम के कारण स्थानीय ग्राउंड स्टाफ को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया कि वह मैदान की आउटफील्ड पर घास की अच्छी लेयर बढ़ा सकें. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अभी सीरीज का अगला मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा फिर तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में होगा जो पहले धर्मशाला में होना था. इस सीरिज का अंतिम मुकाबला 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit