स्पोर्ट्स डेस्क | T20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल बजने वाला है. बता दे कि 23 अक्टूबर 2022 को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत करेगी. वही चयनकर्ताओं की तरफ से भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल ने एक बार फिर वापसी की है. भारतीय टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिल पाई. वही रविंद्र जडेजा भी चोट की वजह से क्रिकेट के इस महाकुंभ में हिस्सा नहीं ले पाए.
हर कोई यह जानना चाहता है कि विश्व कप में भारत के मैचों का शेड्यूल क्या रहने वाला है, आज कि इस खबर में हम आपको भारत के सभी मैचों की जानकारी देंगे कि भारत का मुकाबला कब और किस- किस टीम के साथ होने वाला है.
प्रैक्टिस मुकाबले
- 17 अक्टूबर भारत vs ऑस्ट्रेलिया
- 19 अक्टूबर भारत vs न्यूजीलैंड
T-20 वर्ल्ड कप में इस दिन होगा भारत का मैच
- 23 अक्टूबर – भारत Vs पाकिस्तान
- 27 अक्टूबर – भारत Vs A2
- 30 अक्टूबर – भारत Vs साउथ अफ्रीका
- 2 नवंबर – भारत Vs बांग्लादेश
- 6 नवंबर – भारत Vs B1
T-20 विश्व कप को बीते साल की तर्ज पर दो ग्रुपों में बांटा गया है. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश को भी जगह मिली है. इसके अलावा दो अन्य टीमें भी क्वालीफायर राउंड खेलने के बाद इस ग्रुप का हिस्सा बन जाएगी. श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसे बड़े देश भी अबकी बार क्वालीफायर राउंड खेल रहे हैं.
वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, यूज़वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह आदि
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!