हरियाणा की धाकड़ गर्ल विनेश फोगाट की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, गोल्ड मेडल के लिए सारा ऐन हिल्डेब्रांड से टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क | खेल मैदान का जिक्र करें तो हरियाणा के छोरे ही नहीं, बल्कि छोरियां भी किसी से कम नहीं है. इसी कड़ी में विनेश फोगाट ने पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympic) खेलों में वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक नहीं हुआ. वो कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई है. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5- 0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतने की ओर कदम रख दिया है.

Vinesh Phogat

4 बार की वर्ल्ड चैंपियन से मुकाबला

पेरिस ओलम्पिक के कुश्ती इवेंट के 50 किलोग्राम भारवर्ग में विनेश फोगाट गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से 2- 2 हाथ करेगी. सारा टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता और 4- 4 की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

विनेश फोगाट का दमदार प्रदर्शन

फाइनल में जाने से पहले खेले गए मैचों में हरियाणा की धाकड़ गर्ल विनेश फोगाट ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत देश- दुनिया को चौंका कर रख दिया. उन्होंने अपने पहले ही मैच में अब तक अपराजेय मौजूदा चैम्पियन जापान की युई सुसाकी को शिकस्त देकर पेरिस ओलम्पिक में अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया. बता दें कि जापानी महिला पहलवान युई सोसाकी ने टोक्यो ओलम्पिक में बिना एक भी अंक गंवाए गोल्ड मेडल जीतकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था.

गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका

विनेश फोगाट भारत की पहली महिला पहलवान बन गई है, जो ओलम्पिक के किसी भी कुश्ती वर्ग के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में उनके पास कुश्ती में हिंदुस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल विजेता होने का सुनहरा मौका रहेगा. सेमीफाइनल में जीत के बाद वीडियो काल पर विनेश फोगाट ने मां से वादा किया कि वो फाइनल में गोल्ड जीतकर आएंगी. विनेश को वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है कि ‘गोल्ड लाना है… गोल्ड.’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit