Virat Kohli Birthday Special: कोहली की वो 5 पारियां, जब विरोधियों के भी छूट गए थे पसीने

स्पोर्ट्स । टी -20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली का बल्ला रन बरसा रहा है. इस विश्व कप में Virat Kohli ने अब तक 4 मैच में तीन अर्धशतक बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में विराट की वाह-वाह ओर बढ़ा दी. जिसके बाद हर कोई उनकी तरीफ करते नहीं थक रहा. इस मैच में उन्होंने 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली. आज विराट कोहली का 34वां जन्मदिन है. इस मौके पर विराट की 5 ऐसी पारियों पर नजर डालते हैं, जिसे देखकर हर किसी ने जश्न मनाया था और विरोधियों के पसीने छूट गए थे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

virat kohli

1. 2022 टी-20 विश्व कप पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की पारी

टी -20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को खेला गया मैच हमेशा हर किसी को याद रहेगा. इस दिन भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को चार विकेट से मात दी. इसके साथ ही विराट कोहली ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया. विराट कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन बनाकर एक यादगार पारी खेली. वहीं कोहली ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के मारे और मैच को टीम के नाम कर दिया.

2. 2016 टी-20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी

टी20 विश्व कप 2016 में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मैच में विनिंग पारी खेली थी. इस मैच में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जेम्स फॉकनर की गेंदों की जमकर पिटाई की थी. विराट कोहली ने भारत को मैच जीताते हुए 82 रन की नाबाद पारी खेली थी.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

3. 2012 एशिया कप पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी

साल 2012 में ढाका में खेला गया एशिया कप के समय भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने लायक था. इस मैच में विराट ने शानदार पारी खेली और पाकिस्तान के खिलाफ 329 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

4. 2014 टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन की पारी

साल 2014 में विराट कोहली का बतौर टेस्ट कप्तान के रुप में यह पहला टेस्ट मैच था. जिसमें उन्होंने इस सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर खूब रनों की बरसात की.  उनके बल्ले से उस दिन 141 रन निकले.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

5. इंग्लैड एजबेस्टन टेस्ट में 149 रन की पारी खेली

इस मैच में विराट कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने निकाल दिए थे.  इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में विराट ने 149 रन बनाए जो क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit