स्पोर्ट्स | T20 वर्ल्ड कप में Virat Kohli के प्रदर्शन की हर कोई तरीफ कर रहा है. इस T20 World Cup की बात करें तो, उन्होंने अब तक 4 मैचों में से 3 मैच में बीना आउट हुए अर्धशतक जड़े हैं. कोहली 220 औसत से 220 रन बना चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेली पारी में नाबाद 82 रन उनका बेस्ट स्काेर है.
बात अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 की करें तो, अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा देखा गया है. उन्होंने अब तक 4 में से 3 मुकाबलों पर जीत दर्ज की है और ग्रुप-2 के प्वाइंट टेबल में 6 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर है. अब 6 नवंबर को भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे के देखने को मिलेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम 3 में से एक ही मैच जीती है. ऐसे में उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद कठिन है.
अक्सर देखा जाता है कि लोग कोहली की तुलना हमेशा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से करते हैं. लेकिन आपको बता है अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के ओवरऑल इतिहास में बाबर आजम विराट कोहली से पीछे ही हैं. बात पीछे टी20 वर्ल्ड कप करें तो उसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक रन 303 बनाए थे. देखा जाए तो पूरे वर्ल्ड कप की 9 पारियों में 30 की औसत से 311 रन ही बना सके थे. जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए और 70 रन की सबसे बड़ी पारी खेली था. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 122 का था.