स्पोर्ट्स डेस्क | अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए खौफ का पर्याय बने पूर्व भारतीय ओपनर का बेटा भी क्रिकेट की दुनिया में अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आने वाला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं इंडियन क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग की, जो बहुत जल्द प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिखने वाले हैं. उनका चयन दिल्ली की टीम में हुआ है और वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित Under-16 विजय मर्चेंट ट्राफी में खेलेंगे. बता दें कि आर्यवीर सहवाग की उम्र महज 15 साल है और वो इस छोटी सी उम्र में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आर्यवीर सहवाग राइट हैंड बैट्समैन हैं और अपने पिता की तर्ज पर आक्रामक बल्लेबाजी करने में विश्वास रखते हैं. उनका बल्लेबाजी करने का तरीका भी बिल्कुल बिल्कुल पापा वीरेंद्र सहवाग की तरह ही है. आर्यवीर सहवाग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हाल ही में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को आर्यवीर सहवाग अपना पसंदीदा खिलाड़ी मानते हैं. उन्होंने Instagram पर विराट कोहली के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने विराट कोहली को अपना फेवरेट खिलाड़ी बताया है.
Under-16 विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए दिल्ली की टीम
आर्नव बग्गा (कप्तान), प्रणव, सार्थक रे, अनिंदो, श्रेय सेठी, प्रियांशु, लक्ष्मण, उद्धव मोहन, आर्यवीर सहवाग, ध्रुव, किरित कौशिक, नैतिक माथुर, मोहक कुमार, शांतनु यादव और सचिन
हालांकि, बिहार टीम के खिलाफ खेले गए पहले मैच में आर्यवीर सहवाग को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी लेकिन जिस आक्रामक तरीके से वो बल्लेबाजी करते हैं, ज्यादा दिन तक उन्हें टीम से बाहर नही रखा जा सकता है. आर्यवीर सहवाग ने दिल्ली टीम में चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो भी अपने पापा वीरेंद्र सहवाग की तरह क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!